PM Vishwakarma Yojna Skill Training Registration: 3 लाख रूपये तक लोन PM विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन

Table of Contents

PM Vishwakarma Yojna Skill Training Registration कैसे करें?

PM Vishwakarma Yojna Skill Training Registration: इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि PM विश्वकर्मा योजना क्या है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें तथा कौन-कौन इसके लिए पात्र हैं। पारंपरिक कार्य करने वाले लोगों के लिए इस योजना के तहत मिलेंगे 3 लाख रूपये तक ऋण। इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और जानें कि इस योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं

क्या है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना?

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना MoMSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय) के अंतर्गत शुरू की गई एक सरकारी योजना है, जो 17/09/2023 को लांच हुई। इसके अंतर्गत 18 तरह की पारंपरिक कार्यों के लिए 3 लाख रूपये तक बिना गारंटी ऋण दिया जा रहा है। पारंपरिक कार्यों को सुचारू रूप से चलाने और प्रोत्साहन करने हेतु 15000/- रूपये टूलकिट के लिए दिए जायेंगे, जिसे सरकार को वापस करना नहीं पड़ेगा

इस योजना में 3 लाख रूपये तक ऋण 5% की ब्याज दर से 4 साल तक चुकाने की अवधि के साथ मिलेगी। इसके साथ ही Basic Training (Skill Training) 5-7 दिन की और 15 दिन की Advance Training (Skill Training) भी दी जाएगी, जिसकी 500 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से स्टाईपेंड का भी प्रावधान है

PM विश्वकर्मा योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है?

18 प्रकार के पारंपरिक कार्य करने वाले होंगे PM विश्वकर्मा योजना के लिए पात्र:-

  • बढ़ई (कारपेंटर)
  • धोबी (कपड़े धोने वाले)
  • दर्जी
  • नाई
  • सुनार
  • नाव बनाने वाला
  • लोहार
  • ताला बनाने वाला
  • कुम्हार (मिट्टी के बर्तन बनाने वाला)
  • मूर्ति बनाने वाला (मूर्तिकार)
  • राजमिस्त्री
  • मछली जाल बनाने वाला
  • टूलकिट निर्माता
  • पत्थर तोड़ने वाला
  • मोची (जूते बनाने वाला)
  • टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले
  • पारंपरिक गुड़िया और खिलौना निर्माता
  • माला बनाने वाला

PM Vishwakarma Yojna Skill Training Registration हेतु मुख्य दस्तावेज़

१. आधार कार्ड (मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ हो)
२. पैन कार्ड
३. बैंक पासबुक 
४. राशन कार्ड (यदि राशन कार्ड न हो तो परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड)

PM Vishwakarma Yojna Skill Training Registration Process

  • सबसे पहले ऑफिसियल लिंक पर जाएँ https://pmvishwakarma.gov.in/
  • फिर “Login” बटन पर क्लिक कर “CSC Login” पर जाएँ और “CSC – Register Artisans” पर क्लिक कर CSC ID पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें।
 

लॉग इन करने के बाद नीचे दिए प्रोसेस फॉलो करें-

 
  • यदि परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी है तो “yes” चुनें और यदि नहीं हैं तो “no” चुनें
  • यदि पहले भी केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं जैसे PM-SVANidhi, Mudra Loan आदि से लाभ लिया है और वह बकाया है तो “yes” चुनें और यदि नहीं हैं तो “no” चुनें और “continue” पर क्लिक करें
  • फिर आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर डालें और 12-अंको का आधार नंबर दर्ज कर “continue” पर क्लिक करें
  • अब OTP वेरीफाई करने के बाद फिंगर बायोमेट्रिक वेरीफाई कर आगे बढ़ें
  • Personal Details: व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पिता या पति का नाम, लिंग, वैवाहिक स्थिति आदि भरें
  • Contact Details: मोबाइल नंबर, आधार नंबर, पैन नंबर(वैकल्पिक) भरें
  • Family Details: राशन कार्ड नंबर दर्ज करने पर Family Detail ऑटोमेटिक ही भर जायेगा यदि राशन नंबर न हो तो परिवार के सदस्यों के नाम मनुअल भर सकते हैं
  • Aadhaar Address: आधार कार्ड में जो पता हो उसके हिसाब से भरें
  • Profession/Trade Details: किस पारंपरिक कार्य के लिए फॉर्म भर रहे हैं वो चुनें जैसे – दर्जी, सुनार, लोहार आदि
  • Saving Bank Details: बैंक खाते का विवरण भरें और आगे बढ़ें
  • Credit Support: यहाँ कुछ करने की आवश्यकता नहीं है जैसा है वैसा रहने दे सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं
  • Marketing Support: किस तरह के मार्केटिंग सपोर्ट चाहिए यहाँ क्लिक कर आगे बढ़ें
  • Declaration Details: फॉर्म को सबमिट करें

PM Vishwakarma Yojna Skill Training Registration कैसे करें इस पोस्ट पर इसकी जानकारी दी गई है आशा है कि इस पोस्ट से आप समझ गए होंगे कि PM विश्वकर्मा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

PM Vishwakarma Yojna Skill Training Registration Process-FAQ

Q. PM विश्वकर्मा योजना के क्या लाभ है?
Ans. 3 लाख रूपये तक लोन मात्र 5 प्रतिशत ब्याज दर पर, 15000 रूपये की टूलकिट.

Q. PM Vishwakarma Yojna Skill Training Registration ऑनलाइन है या ऑफलाइन किसी ऑफिस में जाकर फॉर्म भरना होगा?
Ans. ऑनलाइन फॉर्म नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से भर सकते हैं

Q. क्या किसी प्रकार का प्रशिक्षण भी लेना होगा?
Ans. हाँ

यह वेबसाईट PM विश्वकर्मा योजना का ऑफिसियल वेबसाइट नहीं है। यह इन्फॉर्मेशन के उद्देश्य से बनाया गया है

Leave a Comment