Important Links For VLE

CSC VLE Ke Roj Kam Me Ane Vale Link

AEPS (Banking)

AEPS (Aadhaar Enabled Payment System) एक बैंकिंग सेवा है जो डिजिटल लेनदेन को आसान करती है.

AEPS (Aadhaar Enabled Payment System)

Digipay:- यह CSC के माध्यम से संचालित होने वाला एक AEPS सेवा वाला एप्लीकेशन है, इससे बैलेंस चेक, नगदी निकासी एवं मनी ट्रान्सफर कर सकते हैं

Airtel Payments Bank:- इसके माध्यम से AEPS से नगदी निकासी और मनी ट्रान्सफर के साथ-साथ बैंक खाता खोलने, मोबाइल एवं DTH रिचार्ज और बिल पेमेंट का भी आप्शन मिल जाता है

Rapipay:- यह एक AEPS सेवा वाला एप्लीकेशन है, इससे बैलेंस चेक, नगदी निकासी एवं मनी ट्रान्सफर के साथ-साथ मोबाइल DTH रिचार्ज, वाहन बीमा आदि कर सकते हैं

PayNearBy:- यह एक AEPS सेवा वाला एप्लीकेशन है, इससे बैलेंस चेक, नगदी निकासी एवं मनी ट्रान्सफर के साथ-साथ मोबाइल DTH रिचार्ज, वाहन बीमा, पैन कार्ड बनाना आदि कर सकते हैं

Fino Mitra:- इसके माध्यम से AEPS से नगदी निकासी और मनी ट्रान्सफर के साथ-साथ बैंक खाता खोलने, मोबाइल एवं DTH रिचार्ज और बिल पेमेंट का भी आप्शन मिल जाता है

CG e-District

CG e-District Login:- इस बटन का उपयोग करके आप अपने लोक सेवा केंद्र पर लॉग इन कर सकते हैं, जिसके माध्यम से आय, जाति, निवास, गुमास्ता, आदि प्रकार की सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं जो लोक सेवा केंद्र के पोर्टल पर उपलब्ध हैं

Application Status:- इसके माध्यम से अपने या किसी और के माध्यम से बनाये हुए लोक सेवा के आवेदन की स्थिति जाँच सकते हैं, आपका आवेदन अनुमोदित हुआ है या निरस्त या फिर आवेदक को वापस भेजें जैसी स्थिति को जाँच सकते हैं

Digital Seva Portal (CSC Login)

Digital Seva:- CSC से संबंधित किसी भी प्रकार की सेवाओं को संचालित करने के लिए Digital seva बटन पर क्लिक कर लॉग इन कर सकते हैं

E-Loan Service:- इस सेवा का उपयोग CSC आईडी पासवर्ड से लॉग इन करके कर सकते हैं, इसके माध्यम से Loan, RD, FD, HDFC Bank Account Opening, Axis Bank Account Opening आदि का उपयोग कर सकते हैं। 

CSC से संबंधित किसी भी प्रकार की सेवाओं को अपने ग्राहकों तक पहुँचाने के लिए आपको डिजिटल सेवा पोर्टल की आवश्यकता पडती है

आप Digital Seva Portal पर पहुंचकर अपने गाँव स्तर के उद्यमियों (Village Level Entrepreneur) के रूप में पंजीकृत हो सकते हैं। यहाँ से आप विभिन्न सरकारी सेवाओं को प्रदान करने का कार्य कर सकते हैं और लोगों को डिजिटल सुविधाओं तक पहुंचा सकते हैं।

CSC में 800 से भी ज्यादा सेवाएँ मौजूद है

Insurance (CSC)

यहाँ पर वाहन बीमा के लिए अलग-अलग बीमा कंपनी का लिंक दिया गया है, जो CSC के डिजिटल सेवा पोर्टल पर उपलब्ध है, CSC के माध्यम से किसी भी बीमा का उपयोग करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर अपना CSC आईडी एवं पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन कर सकते हैं

वाहन बीमा एक बीमा प्रक्रिया है जिसमें एक व्यक्ति अपने वाहन (जैसे कि कार, बाइक, ट्रक, आदि) को नुकसान या हानि होने पर सुरक्षित रखने के लिए प्रीमियम भुगतान करता है। यह एक प्रकार का आपत्ति बीमा है जिसमें व्यक्ति बीमा कंपनी को एक निश्चित राशि देता है, जिसे उसके वाहन के नुकसान पर भुगतान के रूप में उपयोग किया जा सकता है।

वाहन बीमा के दो प्रमुख प्रकार होते हैं:

कॉम्प्रीहेंसिव इंश्योरेंस (Comprehensive Insurance)

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (Third Party Insurance)

फर्स्ट पार्टी बीमा और थर्ड पार्टी बीमा क्या होता है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

Income Tax Return Filling (CSC)

Jeevan Pramaan / Labour Registration (CSC)

Misal, B-1/P-II (Chhattisgarh)

Pan Card (CSC)

Tickets (CSC)

EPFO

इस पेज के बारे में

डी. के. कंप्यूटर सल्युशन्स के “Important Links For VLE” पेज पर आपका स्वागत है. साथियों अगर आप भी ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) संचालक हैं, आपको रोज अपने जरूरत के लिंक को गूगल जरुर करते होंगे. ऐसे ही रोज के उपयोग में आने वाले लिंक को इस पेज पर दिया गया है, जिन्हें बार-बार गूगल में ढूंढने की आवश्यता नहीं होगी.

हमें संपर्क करें

यदि आप अपने रोज के काम में आने वाले लिंक को इस पेज पर लगाना चाहते है तो आप हमें संपर्क कर सकते हैं. “Important Link for VLE” पेज ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों के लिए ही बनाया गया है, जिससे बार-बार रोज के काम में आने वाले लिंक को आपको ढूँढना नहीं पड़ेगा.

इस पेज को अपने Browser पर Bookmark करके रखें.